www.fgks.org   »   [go: up one dir, main page]

सामग्री पर जाएँ

ध्यानाकर्षक बत्ती

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

बीकन (beacon) या ध्यानाकर्षक बत्ती एक सहक रूप से दिखने वाली बत्ती होती है जो किसी स्थान विशेष पर लोगों का ध्यान खींचने के उद्देश्य से लगायी गयी होती है। इसका एक सामान्य उदाहरण प्रकाशस्तम्भ है जिसका उपयोग किसी बाधा के आसपास से होकर जलयानों को गुजरने में सहायता करने या पत्तन की स्थिति बताने के लिए किया जाता है। आधुनिक काल में इसके अलावा अनेकों प्रकार की युक्तियाँ इस कार्य के लिए उपयोग में लायीं जातीं हैं।