www.fgks.org   »   [go: up one dir, main page]

सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Bageshwar News ›   Porter was removed from the New Energy Movement

कुली उतार आंदोलन ने से मिली थी नई ऊर्जा

अमर उजाला ब्यूरो, बागेश्वर Updated Mon, 15 Aug 2016 12:13 AM IST
Porter was removed from the New Energy Movement
बागेश्वर शहर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
स्वतंत्रता संग्राम दिवस आते ही कुली उतार और कुली बेगार आंदोलन की याद भी ताजी हो जाती है। देश की आजादी में इस आंदोलन ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। भगवान बागनाथ की नगरी में इस कुप्रथा को उखाड़ फेंकने में मिली सफलता का विवरण देश की आजादी के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा गया है।  



अंग्रेजों के काले कानूनों से भारत माता सदियों से त्रस्त थी। इन्हीं में से कुली उतार, बेगार, बर्दायश जैसे कानूनों से समूचे कूर्मांचल केलोग दु:खी थे। इन कानूनों के तहत लोगों को अंग्रेेज हुक्मरानों का बोझा ढोना पड़ता था। नि:शुल्क खाने पीने की व्यवस्था करनी होती थी। खातिरदारी न होने पर अंग्रेेज शासक लोगों को दंडित करते थे। काले कानूनों के भय से बचने के लिए लोग सारे काम काज छोड़कर उनकी सेवा में जुट जाते थे और बोझा ढोने के लिए दूर तक जाना पड़ता था।


लोगों में इन कानूनों के खिलाफ ज्वाला सुलगने लगी। वर्ष 1920 में अल्मोड़ा से पंडित बद्री दत्त पांडे, विक्टर मोहन जोशी, चिरंजी लाल साह आदि महात्मा गांधी द्वारा नागपुर में बुलाए गए कांग्रेस के सम्मेलन में भाग लेने गए। उन्होंने वहां कूर्मांचल में कुली उतार, बेगार, बर्दायश जैसे काले कानूनों से लोगों को हो रही परेशानियों के बारे में विस्तार से बताया। गांधी से कूर्मांचल चलकर आंदोलन की अगुवाई करने की अपील की। गांधी जी ने उनकी बातों को ध्यान से सुना और मुस्करा कर टाल दिया। आजादी के दीवानों ने अल्मोड़ा लौटकर कुली उतार के खिलाफ रणनीति बनाई और उत्तरायणी पर्व के मकर संक्रांति के दिन बागेश्वर में जुलूूस निकालने की योजना बनाई।
विज्ञापन
विज्ञापन


योजना के तहत वह 13 जनवरी 1921 को वह चामी गांव के हरज्यू मंदिर पहुंचे। अंग्रेज अफसर डाईबिल ने उन्हें जुलूस न निकालने की चेतावनी दी। लेकिन उन्होंने उनकी एक न सुनी। जुलूस में नगर के श्याम लाल साह, शिव लाल वर्मा, चंद्र सिंह शाही समेत कई लोग शामिल हो गए। गोरी सरकार का कड़ा पहरा चल रहा था। बड़ी संख्या में पहुंचे क्रांति वीरों ने अंग्रेजों की परवाह किए बिना क्रांतिकारियों ने सरयू बगड़ में सभा की और कुली उतार, बेगार, बर्दायश जैसे काले कानूनों के रजिस्टर पवित्र सरयू में बहा दिए। आजादी के रणबांकुरों के इस बड़े निर्णय से जहां अंग्रेज हुक्मरान भौचक रह गए, वहीं इससे कूर्मांचल में आजादी की लड़ाई की ज्वाला भी तेज हो गई।
विज्ञापन

कूर्मांचल में मिली इस सफलता को देख गांधी जी काफी प्रसन्न हुए। उन्होंने कूर्मांचल के लोगों को शाबासी देने के लिए यहां आने का कार्यक्रम तय किया। गांधी 14 जून 1929 को कौसानी पहुंचे। उन्होंने वहां 14 दिन रहकर अखंड शांति योग की भाषा टीका लिखी। उन्होंने कौसानी की सुंदरता से अभिभूत होकर इसे दूसरा स्विट्जरलैंड नाम दिया। गांधी जी 28 जून 1929 को बागेश्वर पहुंचे और उन्होंने ऐतिहासिक नुमाइशखेत में सभा की और कुली उतार, बेगार, बर्दायश जैसे काले कानूनों को उखाड़ फेंकने में मिली सफलता पर क्रांति वीरों की सराहना की। 
 
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed