www.fgks.org   »   [go: up one dir, main page]

ICC Cricket World Cup 2027: कहां खेला जायेगा अगला क्रिकेट वर्ल्ड कप, कितनी टीमें लेंगी भाग जानें सब कुछ

ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ वर्ल्ड कप 2023 समाप्त हो गया है, फाइनल में हार के साथ भारत तीसरी बार वर्ल्ड कप ट्राफी उठाने से चूक गया. अब भारतीय फैंस के साथ विश्व क्रिकेट को चार साल का लंबा इंतजार करना होगा. वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का अगला आयोजन साल 2027 में आयोजित किया जायेगा. चलिये देखें पूरी डिटेल्स.

Bagesh YadavBagesh Yadav
May 26, 2024, 00:13 IST
वर्ल्ड कप 2027 में कितनी टीमें लेगी भागवर्ल्ड कप 2027 में कितनी टीमें लेगी भाग
वर्ल्ड कप 2027 में कितनी टीमें लेगी भाग

ICC Cricket World Cup 2027: ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ वर्ल्ड कप 2023 समाप्त हो गया है, फाइनल में हार  के साथ भारत तीसरी बार वर्ल्ड कप ट्राफी उठाने से चूक गया. अब भारतीय फैंस के साथ विश्व क्रिकेट को चार साल का लंबा इंतजार करना होगा. 

वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का अगला आयोजन साल 2027 में आयोजित किया जायेगा. इस क्रिकेट महाकुम्भ का आयोजन अफ़्रीकी महाद्वीप में किया जायेगा. वर्ल्ड कप 2027 की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया संयुक्त रूप से करेंगे.       

दूसरी बार अफ्रीकी महाद्वीप में होगा वर्ल्ड कप:

क्रिकेट इतिहास में यह दूसरा मौका होगा जब क्रिकेट वनडे विश्व कप का आयोजन अफ़्रीकी महाद्वीप में किया जायेगा. इससे पहले साल 2003 में क्रिकेट विश्व कप का आयोजन दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और केन्या ने संयुक्त रूप से किया था. 

साल 2003 में दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गए थे लेकिन सहमेजबान केन्या ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. सेमीफाइनल में भारत ने केन्या को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर टाइटल अपने नाम किया था.        

इसे भी देखें:

ODI Cricket World Cup 2023 प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट, गोल्डन बैट और गोल्डन बॉल सहित फुल विनर लिस्ट यहां देखें 

किन खिलाड़ियों ने जीता है ODI World Cup Final में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड? देखें यहां

क्या होगा खेल का फॉर्मेट?

साल 2027 के वर्ल्ड कप में 7-7 टीमों के दो ग्रुप होंगे. जिसके बाद राउंड रॉबिन फॉर्मेट में दोनों ग्रुप में लीग मैच खेले जायेगे, उसके बाद दोनों ग्रुपों से टॉप-3 टीमें अगले स्टेज में पहुंचेगी. यानी दूसरे राउंड में कुल 6 टीमें होंगी.    

दूसरे राउंड में एक ग्रुप की टीम दूसरे ग्रुप की सभी टीमों से एक-एक मैच खेलेगी. जिससे एक टीम तीन मैच खेलेगी. जिसके बाद दूसरे राउंड से दो टीमें एलिमिनेट होंगी और फिर सेमीफाइनल मुकाबला और बाद में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

विशेष रूप से, 2027 संस्करण पॉइंट कैरी फॉरवर्ड (PCF) के एक संशोधित संस्करण को फिर से पेश किया जा रहा है. जो फॉर्मेट पहले 1999 संस्करण में लागू किया गया था. 

वर्ल्ड कप 2027 में कितनी टीमें लेगी भाग:

अगले वर्ल्ड कप में 14 टीमें हिस्सा लेंगी. वर्ल्ड कप से पहले एक तय समय सीमा तक आईसीसी वनडे रैंकिंग्स की टॉप 8 टीमें सीधे विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर जायेंगी. गौरतलब है कि मेजबान होने के नाते दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे को वर्ल्ड कप 2027 खेलना तय है. उसके बाद बाकी चार टीमें क्वालीफायर्स मुकाबलों के जरिये टूर्नामेंट में एंट्री ले सकेंगी.

वनडे विश्व कप विजेता लिस्ट (1975 से 2023 तक):

          वनडे विश्व कप विजेता (1975 से 2023)

वर्ष
विजेता
उपविजेता
मेजबान
2023
ऑस्ट्रेलिया
भारत 
भारत 
2019
इंग्लैंड
न्यूज़ीलैंड
इंग्लैंड, वेल्स
2015
ऑस्ट्रेलिया
न्यूज़ीलैंड
ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड
2011
भारत 
श्रीलंका 
भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश
2007
ऑस्ट्रेलिया
श्रीलंका 
वेस्ट इंडीज
2003
ऑस्ट्रेलिया
भारत 
दक्षिण अफ़्रीका, ज़िम्बाब्वे, केन्या 
1999
ऑस्ट्रेलिया
पाकिस्तान
इंग्लैंड 
1996
श्रीलंका 
ऑस्ट्रेलिया
भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका
1992
पाकिस्तान
इंग्लैंड 
ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड
1987
ऑस्ट्रेलिया
इंग्लैंड 
भारत, पाकिस्तान
1983
भारत 
वेस्ट इंडीज
इंग्लैंड 
1979
वेस्ट इंडीज
इंग्लैंड 
इंग्लैंड 
1975
वेस्ट इंडीज
ऑस्ट्रेलिया
इंग्लैंड 

यह भी देखें:

कैप्टन की शादी और वर्ल्डकप की ट्रॉफी के बीच का ये कनेक्शन आपको हैरान कर देगा!

ICC T20 World Cup 2024 शेड्यूल, फॉर्मेट,भाग लेनें वाली टीमें और वेन्यू सहित पूरी डिटेल्स यहां देखें 

 

यहाँ पर आप सभी बोर्ड के 2024 हाई स्कूलऔर इंटर रिजल्टचेक कर सकते है जैसे की यूपी बोर्ड, एमपी बोर्ड,राजस्थान बोर्ड, छत्तीसगढ़ बोर्ड, उत्तराखंड बोर्ड, झारखण्ड बोर्ड, एचपी बोर्ड, हरियाणा बोर्ड और अन्य राज्य के बोर्ड रिजल्ट देख सकते है।

Trending

Latest Education News