www.fgks.org   »   [go: up one dir, main page]

Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 17 जून से 22 जून 2024

Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से सीपरी रिपोर्ट 2024, टी20 वर्ल्ड कप 2024, पीएम किसान सम्मान निधि आदि शामिल हैं.

Bagesh YadavBagesh Yadav
Jun 22, 2024, 18:34 IST
Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 17 जून से 22 जून 2024Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 17 जून से 22 जून 2024
Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 17 जून से 22 जून 2024

Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से सीपरी रिपोर्ट 2024, टी20 वर्ल्ड कप 2024, पीएम किसान सम्मान निधि आदि शामिल हैं.

1. SIPRI Report 2024: भारत-पाक सहित किस देश के पास कितने परमाणु हथियार? जानें

स्वीडिश थिंक टैंक, स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) ने हाल ही में दुनियाभर में परमाणु हथियारों की स्थिति को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार भारत सहित दुनिया के कई परमाणु संपन्न देशों ने अपने परमाणु हथियारों का आधुनिकीकरण किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया में नौ परमाणु संपन्न देश है जिसमें यूएस, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, उत्तर कोरिया और इज़राइल शामिल है. वहीं देखें तो परमाणु हथियारों के केंद्र में यूएस और रूस है जिनके पास दुनिया के कुल 12,121 परमाणु हथियारों में से लगभग 90% न्यूक्लियर वॉरहेड है.

2. Chenab Rail Bridge: कश्मीर की खूबसूरत घाटी में देखें, अद्भुत इंजीनियरिंग का नमूना

Chenab Rail Bridge: इंजीनियरिंग चमत्कार का सबसे बड़ा उदाहरण भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य में देखने को मिला है, जहां दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज बनाया गया है. यह इस बार इसलिए खबरों में है क्योंकि हाल ही में इस ब्रिज पर पहला सफल रेल ट्रायल किया गया. यह आधुनिक इंजीनियरिंग का जीता जागता प्रमाण है. यह ब्रिज चिनाब नदी (Chenab River) के ऊपर बना हुआ है और इसकी ऊंचाई लगभग 359 मीटर (1,178 फीट) है, जो पेरिस के प्रसिद्ध एफिल टॉवर से भी ऊंचा है. 

3. डायरेक्ट Link से देखें PM-Kisan Samman Nidhi बेनिफिशियरी स्टेटस

पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर है,उन्होंने शाम 5:00 बजे 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को PM Kisan Samman निधि योजना की 17वीं क़िस्त का हस्तांतरण कर दिया है. साथ ही पीएम मोदी ने कृषि सखी (Krishi Sakhi) सर्टिफिकेशन के तहत 30,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों को प्रमाण पत्र प्रदान किया. बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के अंतर्गत सरकार किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है. इस योजना के तहत किसानों को हर चार महीने में 2000 रुपये की तीन किस्तों में वार्षिक 6000 रुपये की सहायता दी जाती है.

4. मोदी सरकार की दूसरी बड़ी सौगात, 14 खरीफ फसलों की MSP में बढ़ोतरी, देखें नई दरें

पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली यूनियन कैबिनेट ने किसानों को दूसरी बड़ी सौगात देते हुए 14 खरीफ फसलों की मिनिमम सपोर्ट मूल्यों (MSP) में बढ़ोत्तरी को स्वीकृति दे दी है. केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैश्नव ने कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों को साझा किया है. उन्होंने कहा कि ‘’कैबिनेट में कुछ बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अध्यक्षित हुई है. किसानों के कल्याण के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. खरीफ मौसम शुरू हो रहा है, और उसके लिए कैबिनेट ने 14 फसलों पर MSP को मंजूरी दी है। धान के लिए नया MSP ₹2,300 है, जो पिछले MSP से ₹117 बढ़ा है".

5. PM Modi Kashmir Visit Updates: योग दिवस और विकास की नई परियोजनाओं का संयुक्त उत्सव

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पीएम मोदी दो दिवसीय कश्मीर यात्रा पर है. उन्होंने शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (एसकेआईसीसी) में प्रसिद्ध डल झील के किनारे दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (IYD) का के अवसर पर एक विशेष योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया. बता दें कि जून 21 को हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है, आज दुनिया इस आध्यात्मिक अभ्यास की शक्ति को स्वीकार कर रहा है जिसकी जड़ें प्राचीन भारत से जुड़ी हुई है. तीसरे कार्यकाल के बाद प्रधानमंत्री की जम्मू-कश्मीर की यह पहली यात्रा है.  

6. CM Yogi Big Decision: पेपर लीक रोकने के लिए किस तरह की सजा का प्रावधान कर रही यूपी सरकार?

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी में हुई धांधली के बीच यूपी की योगी सरकार भी पेपर लीक को लेकर एक्शन में दिख रही है. योगी सरकार ने राज्य में पेपर लीक को रोकने के लिए कड़े फैसले लेनें  जा  रही है. बता दें की मिली खबरों के अनुसार जल्द ही पेपर लीक को लेकर सख्त कानून बनाने जा रही है. इस कानून के दायरे में पेपर लीक कराने वाले और साल्वर गैग के लोग शामिल होंगे. नए कानून के तहत बताया जा रहा है कि इसकी तहत उनकी गतिविधियों को भी ट्रैक किया जायेगा.  

7. 7 विशेष योगासन, 7 नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें अन्य अनूठे रिकॉर्ड भी!

आज के समय में शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को संतुलित रखने के लिए योग सबसे जरुरी उपाय हो चला है. योग एक प्राचीन भारतीय विज्ञान है जो शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य को संतुलित रखने में मदद करता है. जैसा की सबको पता है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है. यह दिवस भारत सहित पूरी दुनिया में योग की महत्ता को उजागर करता है. इसी कड़ी में हर साल योग से जुड़े कई नए रिकॉर्ड भी बनते रहते है. इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड की चर्चा करने जा रहे है जो International Day of Yoga 2024 को और भी प्रासंगिक बनाता है. 

8. T20 World Cup में एक मैच में चारों ओवर मेडन फेंकने वाले पहले गेंदबाज़ कौन है? 

न्यूजीलैंड भले ही T20 विश्वकप 2024 से बाहर हो गयी हो लेकिन कीवी टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने शानदार अंदाज में विश्वकप के सफ़र का अन्त किया. लॉकी फर्ग्यूसन ने त्रिनिदाद में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेले गए आखिरी लीग मैच में एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. न्यूजीलैंड ने यह मैच 7 विकेट से जीता और लॉकी को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. लॉकी फर्ग्यूसन ने टी20 विश्व कप मैच में किसी गेंदबाज द्वारा फेंके गए सर्वाधिक मेडन ओवर (चार) का रिकॉर्ड बनाया है. फर्ग्यूसन ने ICC T20 विश्व कप में सबसे किफायती गेंदबाजी आंकड़े दर्ज करके इतिहास रच दिया. वह T20I में 24 डॉट गेंद फेंकने वाले और एक भी रन नहीं देने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए. 

9. T20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज कौन है? देखें पूरी लिस्ट

एस्टोनिया के बल्लेबाज साहिल चौहान (Sahil Chauhan) ने साइप्रस के खिलाफ सिर्फ 27 गेंदों में शतक जड़कर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया. साथ ही यह T20 इतिहास का भी सबसे तेज शतक है. चौहान की केवल 41 गेंदों पर नाबाद 144 रनों की पावर-हिटिंग पारी खेली. उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ 18 छक्कों सहित 06 चौके जड़े. इससे पहले यहाँ रिकॉर्ड नामीबियाई क्रिकेटर जान निकोल लॉफ्टी-ईटन (Jan Nicol Loftie-Eaton) के नाम था जिन्होंने 33 गेंदों में शतक जड़ा था. 

10. Vande Bharat Sleeper Train: कैसे ये आधुनिक इंटीरियर दे रहा है लग्ज़री का एहसास, तस्वीरों में देखें

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भारतीय रेलवे द्वारा संचालित एक हाई क्लास और अत्याधुनिक यात्री ट्रेन सेवा है. इस ट्रेन का उद्देश्य लंबी दूरी की यात्राओं को आरामदायक और सुविधाजनक बनाना है. बता दें कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में अत्याधुनिक सुविधाएं, आरामदायक स्लीपर कोच, हाई स्पीड, और सुरक्षित यात्रा के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. यह ट्रेन भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण और यात्रियों को बेहतर सेवा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. 

यहाँ पर आप सभी बोर्ड के 2024 हाई स्कूलऔर इंटर रिजल्टचेक कर सकते है जैसे की यूपी बोर्ड, एमपी बोर्ड,राजस्थान बोर्ड, छत्तीसगढ़ बोर्ड, उत्तराखंड बोर्ड, झारखण्ड बोर्ड, एचपी बोर्ड, हरियाणा बोर्ड और अन्य राज्य के बोर्ड रिजल्ट देख सकते है।

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News