www.fgks.org   »   [go: up one dir, main page]

सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   how to create polls in whatsapp know the full detail

WhatsApp: व्हाट्सएप पर पोल्स फीचर को कैसे करें क्रिएट? यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमित कुमार Updated Mon, 10 Jun 2024 07:44 PM IST
सार

मशहूर चैटिंग एप व्हाट्सएप पर यूजर्स कई तरह के कामों को कर लेते हैं। मगर काफी लोगों को व्हाट्सएप के पोल्स फीचर की जानकारी नहीं है। इस खबर में जानिए किस तरह से पोल को क्रिएट किया जाए। 

how to create polls in whatsapp know the full detail
WhatsApp - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

व्हाट्सएप देश में काफी लोकप्रिय चैटिंग एप है। मेटा के अधीन आने वाला व्हाट्सएप समय-समय पर यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी के लिए नए-नए अपडेट लाता रहता है। वहीं, यूजर्स इस चैटिंग एप के जरिए कई सारे काम कर लेते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ऐसा फीचर मिलता है, जिसकी मदद से यूजर्स किसी विषय के बारे में लोगों की अलग-अलग राय जान सकते हैं। 

व्हाट्सएप पोल्स फीचर

आपने कई बार देखा जाता है कि किसी मुद्दे पर लंबी बहस के बाद भी कोई सही जवाब नहीं मिलता है। ऐसे में व्हाट्सएप का यह फीचर काफी काम का साबित हो सकता है। दरअसल अगर आप नहीं समझे तो आपको बता दें कि हम व्हाट्सएप पोल्स फीचर की बात कर रहे हैं। व्हाट्सएप पोल्स फीचर की मदद से यूजर्स किसी सवाल पर कई सारे लोगों की एक जगह पर राय जान सकते हैं। इसमें यूजर्स को आसानी से अपना वोट देने की सुविधा मिलती है, चलिए आगे जानते हैं कि एंड्रॉयड और आईफोन पर इस सुविधा का लाभ लेने के लिए क्या है प्रक्रिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन

आईफोन पर कैसे करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले व्हाट्सएप खोलें और जिस चैट या ग्रुप में पोल फीचर का इस्तेमाल करना है, उसे ओपन करें। 
  • इसके बाद स्क्रीन के नीचे बाई ओर प्लस आइकन पर टैप करें। 
  • फिर मेन्यू में से पोल के विकल्प को चुनें। 
  • इसके बाद 'आस्क अ कॉश्चन' के तहत अपने पोल प्रश्न पूछ सकते हैं। यह पोल एकदम साफ और स्पष्ट होना चाहिए। इसमें हां और न के साथ कई विकल्प भी दिए जा सकते हैं। 
  • फिर 'ऑप्शन्स' के तहत यूजर्स सवाल का जवाब दर्ज कर सकते हैं। इसमें 12 विकल्पों को जोड़ा जा सकता है और इन्हें आगे और पीछे किया जा सकता है। यहां पर दो विकल्पों को और जोड़ने का अवसर मिलता है।
  • अंत में जब यूजर अपने सवाल और जवाबों के विकल्पों से सहमत हो जाएं तो सेंड पर क्लिक करके पोल को चैट या ग्रुप में शेयर कर सकते हैं। 

एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए फॉलो करें ये प्रक्रिया

  • सबसे पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन में व्हाट्सएप खोलें और जिस चैट या ग्रुप में पोल फीचर का इस्तेमाल करना है, उसे ओपन करें। 
  • इसके बाद चैटबार में पेपरक्लिप आइकन पर क्लिक करें। 
  • फिर स्क्रीन पर आए मेन्यू में पॉपअप से पोल के विकल्प को देखें।
  • इसके बाद 'आस्क अ कॉश्चन' के तहत अपने पोल प्रश्न पूछ सकते हैं। यह पोल एकदम साफ और स्पष्ट होना चाहिए। इसमें हां और न के साथ कई विकल्प भी दिए जा सकते हैं। 
  • फिर 'ऑप्शन्स' के तहत यूजर्स सवाल का जवाब दर्ज कर सकते हैं। इसमें 12 विकल्पों को जोड़ा जा सकता है और इन्हें आगे और पीछे किया जा सकता है। यहां पर दो विकल्पों को और जोड़ने का अवसर मिलता है। 
  • अंत में आईफोन की तरह ही एंड्रॉयड स्मार्टफोन में भी जब यूजर को सबकुछ सही लगे तो तो सेंड पर क्लिक करके पोल को चैट या ग्रुप में शेयर कर सकते हैं। 

इन बातों का रखें खास ध्यान

  • इसके बाद जो भी लोग सवाल का जवाब देंगे, उनकी गिनती काउंट की जाएगी। लोग अपनी सुविधा के अनुसार कई विकल्पों में से किसी को भी चुन सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स अपने द्वारा दिए गए जवाबों को देख भी सकते हैं। 
  • पोल्स क्रिएट करने वाले लोग उस पर टैप करके वोट करने वाले लोगों का काउंट कर सकते हैं। साथ ही अलग-अलग विकल्पों को भी देख सकते हैं। 
  • फिलहाल पोल में किसी तरह की गलती होने पर उसे बदलने का कोई विकल्प नहीं है। ऐसे में यूजर को एक बार फिर से नया पोल बनाना होगा। 
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed