www.fgks.org   »   [go: up one dir, main page]

Dilli Aajtak Tez Aajtak Indiatoday Hindi

श्रेढ़ी

स्पेशल

अर्थराइटिस से पीड़ित लालू यादव का टहलना हुआ कम, डॉक्टर ने कही ये बात

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अर्थराइटिस से पीड़ित हैं. इस बीच उन्‍होंने टहलना कम कर दिया है.
लालू प्रसाद यादव अर्थराइटिस से पीड़ित हैं (फाइल फोटो) लालू प्रसाद यादव अर्थराइटिस से पीड़ित हैं (फाइल फोटो)

रांची , 17 अगस्त 2019, अपडेटेड 18 अगस्त 2019 00:54 IST

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सेहत ठीक नहीं है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक अर्थराइटिस से पीड़ित होने की वजह से लालू प्रसाद यादव ज्यादा चल-फिर नहीं पा रहे हैं. रांची स्थित रिम्स के डॉक्‍टर ने इस संबंध में जानकारी दी है.

क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर

रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में लालू यादव का इलाज कर रहे डॉ. डीके झा ने कहा, 'लालू प्रसाद यादव अर्थराइटिस से पीड़ित हैं. यहां टहलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है, फिर भी हम उन्हें टहलने के लिए प्रेरित करते हैं. उन्हें कई अन्य बीमारियां भी हैं.'

झा ने आगे बताया कि लालू यादव निर्धारित भोजन ले रहे हैं. हालांकि उनकी तरह से कोई विशेष मांग नहीं की गई है. बता दें कि लालू यादव से हर शनिवार को लालू प्रसाद से तीन लोग अस्पताल में मिल सकते हैं. इस शनिवार को लालू के रिश्तेदार विमल यादव और दो अन्य लोग उनसे मिले.

बीते दिनों रिम्स के डॉक्टरों ने लालू यादव की दिनचर्या ठीक नहीं होने की बात कही थी. डॉक्टरों का कहना था कि देर से सोकर उठना और नाश्ता-भोजन में देरी होने का लालू यादव की सेहत पर बुरा असर पड़ा है.

जानकारी के मुताबिक लालू यादव को शुगर के साथ-साथ ग्यारह अन्य बीमारियों ने भी अपने चपेट में ले रखा है. जिनमें हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट, किडनी की बीमारियां भी शामिल हैं. बता दें कि लालू यादव तबीयत खराब होने की वजह से पिछले एक साल से रिम्स में इलाज करा रहे हैं. 31 अगस्त को उन्हें यहां एक साल हो जाएगा.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें
  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS