www.fgks.org   »   [go: up one dir, main page]

S M L

इमरान खान ने किया पुलवामा हमले से इनकार तो भारत ने कहा- गुमराह करना बंद करो

विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह स्थापित तथ्य है कि जैश ए मोहम्मद और उसका सरगना पाकिस्तान में स्थित है और उस पर कार्रवाई करने के लिए पाकिस्तान के पास पर्याप्त सबूत हैं

Updated On: Feb 19, 2019 08:39 PM IST

Bhasha

0
इमरान खान ने किया पुलवामा हमले से इनकार तो भारत ने कहा- गुमराह करना बंद करो

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारत की तरफ से हमारे ऊपर बिना किसी सबूत के आरोप लगाए जा रहे हैं. इसे भारत ने गुमराह करने वाला बयान बताया है. इसके साथ विदेश मंत्रालय ने पाक को आतंकी संगठनों के खिलाफ विश्वसनीय कार्रवाई करने के लिए कहा है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बयान को खारिज करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई हैरानी नहीं है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पुलवामा में हमारे सुरक्षा बलों पर हुए हमले को आतंकवादी कृत्य मानने से इनकार कर दिया है, साथ ही इस जघन्य कृत्य की न तो निंदा की और न ही पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की.

मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, 'आतंकी हमले से अपना कोई संबंध नहीं होने की बात कहना पाकिस्तान का पुराना बहाना रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने जैश-ए-मोहम्मद और उस आतंकवादी के दावे को नजरंदाज कर दिया जिसने इस जघन्य कृत्य को अंजाम दिया.'

विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह स्थापित तथ्य है कि जैश ए मोहम्मद और उसका सरगना पाकिस्तान में स्थित है और उस पर कार्रवाई करने के लिए पाकिस्तान के पास पर्याप्त सबूत हैं.

इमरान खान के बयान को खारिज करते हुए मंत्रालय ने कहा, 'यह निंदनीय है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि आतंकी हमले के संबंध में भारत की प्रतिक्रिया आम चुनाव पर आधारित है. भारत ऐसे गलत आरोपों को सिरे से खारिज करता है. भारत में लोकतंत्र दुनिया के लिए आदर्श है जिसे पाकिस्तान कभी नहीं समझ सकता है.'

विदेश मंत्रालय ने कहा, 'हम पाकिस्तान से मांग करते हैं कि वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करना बंद करे और पुलवामा आतंकी हमले को अंजाम देने वालों और अपने नियंत्रण वाले क्षेत्र में अन्य आतंकवादियों और आतंकी संगठनों के खिलाफ विश्वसनीय एवं प्रमाणिक कार्रवाई करे.'

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को भारत को कहा कि यदि वह पुलवामा आतंकवादी हमले में 'कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी' साझा करता है तो साजिशकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लेकिन साथ ही 'बदले की' कोई भी कार्रवाई किए जाने को लेकर आगाह किया.

हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए 

खान ने कश्मीर में गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने के भारत के आरोपों पर राष्ट्र के नाम पैगाम में एक वीडियो संदेश के जरिए प्रतिक्रिया दी.

गौरतलब है कि 14 फरवरी को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

इस पर विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि अगर भारत सबूत देता है तब वह कार्रवाई करेगा... 'यह व्यर्थ का बहाना है.'

मंत्रालय ने कहा कि 26:11 आतंकी हमला मामले में भी पाकिस्तान को सबूत सौंपे गए थे लेकिन इसके बावजूद पिछले 10 वर्षो से अधिक समय से उस मामले में कोई प्रगति नहीं हुई . इसी प्रकार से पठानकोट वायुसेना अड्डे पर आतंकी हमला मामले में भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. विदेश मंत्रालय ने कहा, 'पाकिस्तान के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए ‘कार्रवाई करने की गारंटी’ का उसका वायदा खोखला है.'

मंत्रालय ने कहा कि पड़ोसी देश के प्रधानमंत्री ने नई सोच पर आधारित ‘नया पाकिस्तान’ का उल्लेख किया है. इस ‘नए पाकिस्तान’ में वर्तमान सरकार के मंत्री वहां पर हाफीज सईद जैसे आतंकवादियों के साथ मंच साझा करते हैं.

बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने वार्ता की पेशकश की है और आतंकवाद के बारे में बात करने की इच्छा जाहिर की है . भारत ने बार बार कहा है कि वह आतंकवाद और हिंसा से मुक्त माहौल में समग्र द्विपक्षीय वार्ता को तैयार है .

विदेश मंत्रालय ने कहा, 'पाकिस्तान खुद को आतंकवाद से पीड़ित होने का दावा करता है जो सचाई से कोसों दूर है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी पाकिस्तान की सचाई से अवगत है जो आतंकवाद का केंद्र है.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi