www.fgks.org   »   [go: up one dir, main page]

S M L

Redmi Note 7: भारत में इस तारीख को लॉन्च होगा फोन, कंपनी ने किया खुलासा

फोन की कीमत के बारे में कंपनी 28 फरवरी को होने वाले इवेंट में ही बताएगी

Updated On: Feb 14, 2019 03:37 PM IST

FP Staff

0
Redmi Note 7: भारत में इस तारीख को लॉन्च होगा फोन, कंपनी ने किया खुलासा

शाओमी इंडिया ने Redmi Note 7 के भारत में लॉन्च किए जाने की अहम तारीख का खुलासा कर दिया है. कंपनी के मुताबिक Redmi Note 7, 28 फरवरी को भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा. इसे चीन में जनवरी में लॉन्च किया गया था.

एनडीटीवी के मुताबिक फोन की कीमत के बारे में कंपनी 28 फरवरी को होने वाले इवेंट में ही बताएगी. शाओमी इंडिया ने फोन की लॉन्चिंग की जानकारी ट्वीट करके दी. इसमें हैशटैग #THUGLIFE का भी इस्तेमाल किया गया है. कंपनी का इवेंट नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में एक इवेंट आयोजित किया जाएगा. टिकट खरीदकर भी इस इवेंट में शामिल हुआ जा सकता है.

Redmi Note 7 चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है. चीन में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले Redmi Note 7 की कीमत 999 युआन, जो लगभग 10,541 रुपए है. वहीं, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले Redmi Note 7 की कीमत 1,199 युआन यानी 12,652 रुपए है.

Redmi Note 7 के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 1,399 युआन यानी 14,762 रुपए रखी गई है. समझा जा रहा है कि शियोमी भारत में Redmi Note 7 फोन को 10,000 रुपए की शुरुआती कीमत में पेश कर सकती है. 48 मेगापिक्सल कैमरे और दमदार फीचर्स वाले Redmi Note 7 की सस्ती कीमत शियोमी फैंस को खुश कर सकती है.

यह मोबाइल मार्केट में मौजूद कई फोन को यह कड़ी टक्कर देगा. इसमें 6.3 इंच की फुल एचडी LTPS Display है, जिसका रेश्यो 19:5:9 है और इसमें 450 निट्स ब्राइटनेस, 84 परसेंट NTSC कलर गेमट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और 2.5डी Curve Glass प्रोटेक्शन है.

Redmi Note 7 Qualcomm Snapdragon 660 octa-core SoC पर काम करेगा, इसमें 3जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी RAM का ऑप्शन है जिसकी स्टोरेज 32 GB और 64 GB है. इस फोन में फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल है. इसके अलावा फोन में 4000 MAh बैटरी है और Quick Charge सपोर्ट का Option भी है.

ये भी पढ़ें: Kejriwal Vs LG: जज को जनता भगवान मानती थी, लेकिन भगवान भी इंसाफ नहीं कर सके- संजय सिंह

ये भी पढ़ें: बैंकों को मुझसे पैसा लेने के लिए क्यों नहीं कह रहे पीएम मोदी: माल्या

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi